Tallest woman की लंबाई बनी मुसीबत

PICS: दुनिया की सबसे लंबी युवती को मिली नई जिन्दगी

करीब 15 साल बाद अब उसकी उम्र 26 साल है. वह दर्दनिवारक दवाओं के सहारे जीनव काटती रही. तबियत ज्यादा बिगड़ने पर तीन सप्ताह पहले उसे यहां भर्ती कराया गया था. नैदानिक जांच में पता चला कि दिमाग में पिट्यूटरी एडेंनोमा ग्रोथ हारमोन (पीएजीएच) नामक पदार्थ एकत्रित है जो अब सख्त हो गया है. जिसे गिंगाटिज्म विद ब्रेन ट्यूमर कहते हैं.

 
 
Don't Miss